BSVS Cricket League
 
BSVS Cricket League Rules| Crictrophy.com

दिशा निर्देशः
1. जिस खिलाडी की फोटो है वही खेलने के पात्र है।
2. खेलते वक्त आधार कार्ड या आई-डी कार्ड अपने साथ अवश्य रखें।
3. सभी खिलाडियों को पहचान पत्र (आवश्यक दस्तावेज) देने होंगें। खिलाडी एक ही टीमसे खेल सकेगा।
4. किसी भी विवाद का टूनामेंट में अन्तिम निर्णय आयोजक का रहेगा।
5. LBW नियम लागू नहीं होगा।
6. प्रत्येक मैच 12 ओवर, सेमीफाइनल 16 ओवर व फाइनल 20 ओवर का होगा। 12 ओवर मंे 3 ओवर तक, 16
ओवर में 4 ओवर तक तथा 20 ओवर में 5 ओवर तक 2 खिलाडी 30 गज के बाहर रहेंगे। (पावर प्ले)।
7. सभी खिलाडी बलाई समाज के होने आवश्यक है, अन्य समाज का खिलाडी पाया जाता है तो उस टीम को
बाहर कर दिया जावेगा।
8. टीम को अपनी किके्रट किट स्वयं की लानी होगी।
9. किसी भी मैच में किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटना का खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होगा।
10. किसी भी परिस्थिति मंे यदि दोनों टीमों के अंक बराबर हो तो उस परिस्थिति में श्रृंखला में आगे जाने का
निर्णय रन रेट से होगा। (सिर्फ रन के आधार पर)
11. किसी भी कारणवश कोई टीम नही ंखेलती है तो उस स्थिती में उस टीम के सामने वाली टीम को विजेता
घोषित कर दिया जायेगा। निर्धारित समय से 30 मिनिट की देरी होने पर भी उस टीम के सामने वाली टीम को
विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
12. मैच के दौरान अगर कोई खिलाडी किसी निर्णय को लेकर एम्पायर से बहस करता है तो उस खिलाडी का
एक मैच या पूरे टुनामेंट से बाहर किया जा सकता है।
13. एक बोलर 12 ओवर के मैच में 3 ओवर, सेमी फाइनल में 4 ओवर और फाइन में 5 ओवर फैंक सकेगा। और
सेमीफाइन 16 ओवर व फाइनल 20 ओवर को होगा।
14. इस टुनामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों से बलाई समाज विकास संस्था यह आशा रखती है कि मैदान के
अन्दर व बाहर शांति बनाए रखेंगे । और किसी भी असामाजिक गतिविधियों में भाग नहीं लेगें। अगर कोई
खिलाडी या पूरी टीम इन गतिविधियों में पायी जाती है तो उन्हे आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबंध किया
जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज:
1. आधार कार्ड
2. जाती प्रमाण पत्र


  CricTrophy Mobile App:

.

 Crictrophy in Facebook Crictrophy in Twitter Crictrophy in Google Plus Crictrophy in Linkedin Crictrophy in Skype

 
  • UppadaSarees.in

    UppadaSarees.in

    Latest saree collections Uppada, Ikkat, Lenin, Venkatagiri, Kanchi, Kuppdam, Gadwal, Mahapar, Mangalagiri, Chanderi

  • Advertise with us

    Advertise with us

    Advertise with us for free for 1 month.

  • © 2013 CricTrophy.com | All Rights Reserved